नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 13 -- दिल्ली के लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं। गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि इसका अहसास 54 डिग्री से भी अधिक महसूस किया गया। इसकी वजह तेज धूप, भारी उमस और हवा की कम रफ्तार में कमी रही। विशेषज्ञों के अनुसार, इन दिनों हवा में बढ़ती आर्द्रता के चलते ऐसी स्थिति बन रही है, जिससे दर्ज किए जा रहे तापमान से ज्यादा गर्मी लोगों को महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। हीट इंडेक्स यानी गर्मी का अहसास भी सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्से पिछले पांच दिनों से भट्ठी की तरह तप रहे हैं। गुरुवार सुबह से ही तेज धूप निकली रही। सुबह नौ बजे के बाद से ही लोग घरों से बाहर निकलने में कतराने लगे। दोपहर बारह बजे के बाद तो दिल्ली के ज्यादातर जगहों ...