नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 1 -- दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है। आंधी और बारिश के कारण मई में दिल्लीवालों को खासी राहत मिली। अब अच्छी खबर यह है कि जून महीने के पहले सप्ताह में भी मौसम का रुख ऐसा ही बना रहने की संभावना है। दिल्ली में जनवरी से लेकर अप्रैल तक के महीने सामान्य से ज्यादा गर्म रहे थे, लेकिन मई की शुरुआत होते ही मौसम में बदलाव हुआ और नियमित अंतराल पर आने वाले पश्चिमी विक्षोभ, हवा के निम्न दबाव क्षेत्र और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते आंधी-बारिश की मौसमी घटनाएं होती रहीं। इसके चलते मई का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग ढाई डिग्री कम रहा है। जून के पहले सप्ताह में भी बादल, धूल भरी आंधी, हल्की बूंदाबांदी, घन-गर्जन, आकाशीय बिजली जैसी मौसमी घटनाएं होती रहेंगी। इसके चलते अधिकतम तापमान सामान्य तौर पर 40 डिग्री से नीचे ह...