नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, मई 24 -- राजधानी दिल्ली में हल्के बादल और आंधी-बारिश का दौर अभी बना रहेगा। इसके चलते सप्ताहभर तक दिल्लीवालों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत रहेगी। इस बीच, शुक्रवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को गरज और आकाशीय बिजली कड़कने के साथ हल्की बूंदाबादी होगी। अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। दिल्ली में इस बार मई का मौसम सामान्य से ...