नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्स, जनवरी 30 -- Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर में बुधवार को हवा की रफ्तार कम होने से वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से ऊपर यानी बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। इसके देखते हुए केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू कर दी हैं। इसके तहत बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध, निर्माण कार्यों पर रोक रहेगी। पांचवीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड पर चलेंगी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 365 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है।अभी ऐसी ही रहेगी स्थिति सीएक्यूएम ने एक बयान में कहा, 'दिल्ली का एक्यूआई जो 28 जनवरी को 276 दर्ज किया गया था, उसमें तेजी से वृद्धि हुई और 29 जनवरी को शाम 4 बजे यह 365 पहुंच गया। जिसका कारण परिवर...