नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- Delhi Weather: दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को तेज हवाएं चलीं और कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस दौरान हवा की रफ्तार 47 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही। मौसम में आए इस बदलाव ने लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत देने का काम किया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक बुलेटिन में बताया कि शाम को मौसम में अचानक बदलाव आया और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और दिन में तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में सुबह तेज धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद लगभग तीन बजे से मौसम में बदलाव देखने को मिला। हल्...