नई दिल्ली, फरवरी 6 -- दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में पहाड़ों की तरफ से आने वाली तेज रफ्तार और गलन भरी हवाएं चल रही हैं। इसकी वजह से दिल्ली के साथ ही एनसीआर में लोगों को ठंड फिर महसूस होने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक अभी सुबह और शाम की ठंड बनी रहेगी। दिन में मौसम साफ रहने और तेज धूप निकलने की संभावना है। गुरुवार की सुबह भी दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली में पिछले चार-पांच दिनों में खासतौर पर दिन के तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है। दिनभर निकलने वाली तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान लगातार ही सामान्य से ज्यादा है। गुरुवार को भी अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.3 ज्यादा है। हालांकि हवा की दिशा में बदलाव होने के क...