नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Delhi Weather: दिल्ली में धीरे-धीरे ठंड कम होने लगी है। फरवरी के महीने में ही मार्च से भी ज्यादा तेज धूप का सामना कर रहे दिल्ली वालों के लिए थोड़ी राहत की खबर है। उत्तर भारत में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार के बाद दिल्ली के मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि हल्की बूंदाबांदी के चलते अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। इस बीच, सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री या उससे ज्यादा रहा। दिल्ली के लोगों को इस बार फरवरी के महीने में लगातार ही सामान्य से ज्यादा गर्म मौसम का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही खिलने वाली तेज धूप के चलते लोगों को अब दिन के समय गर्म कपड़ों की जरूरत खतम हो गई है। ज्यादातर लोग हल्की टीशर्ट पहने हुए या हाफ जैक...