नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- Delhi Weather: दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 1.5 डिग्री कम है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को गर्मी और लू को लेकर चेतावनी जारी की। विभाग के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा, यूपी समेत छह राज्यों में चार से पांच दिन लू के थपेड़े झुलसाएंगे। मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूर्वानुमान जताया कि अगले दो दिन दिल्ली में गर्म हवाएं चलेंगी। आईएमडी द्वारा जारी छह दिन के पूर्वानुमान के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी रहेगी और अधिकतम तापमान 39 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (ए...