नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- Delhi University Job Fair 2025 : दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के छात्रों के लिए करियर का शानदार अवसर सामने आया है। यूनिवर्सिटी की सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की ओर से 8 अक्टूबर 2025 को जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर के संरक्षण में आयोजित होगा और इसमें DU के छात्र न सिर्फ नौकरियों बल्कि इंटर्नशिप के अवसर भी पा सकेंगे। यह प्लेसमेंट फेयर दिल्ली विश्वविद्यालय के मल्टीपरपज हॉल, इंडोर स्टेडियम और गेट नंबर 2 पर आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2025 तय की गई है। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि, दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) के छात्र इस फेयर में शामिल नहीं हो पाएंगे।Delh...