नई दिल्ली, मई 20 -- उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी ग्राउंड में आज से शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। यह कथा 20 से 27 मई तक चलेगी। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। इसके चलते आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो सकती है। इसके मद्देनजर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक आउटर रिंग रोड, अरिहंत मार्ग और भाई परमानंद मार्ग जैसे प्रमुख हिस्सों में ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन स्पेशल अरेंजमेंट लागू रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इसे ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं।ट्रैफिक डायवर्जन/प्रतिबंध नो पार्किंग जोन (दोनों कैरिजवे) * अरिहंत मार्ग - मुकुंदपुर चौक से आजादपुर चौक तक * आउटर रिंग रोड - बुराड़ी चौक से मुकुंदपुर चौक तक * शांति स्वरूप त्यागी मार्ग से भाई परमानंद मार्ग - बुराड़ी च...