नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 1 -- पश्चिमी दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट सेंटर स्थित जनकपुरी फ्लाईओवर पर 2 अगस्त से 1 सितंबर तक मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस अवधि के दौरान शिवाजी मार्ग पर उत्तम नगर से तिलक नगर जाने की दिशा में फ्लाई ओवर बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर वाहन चालकों को स्लिप रोड का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इस सड़क से हर दिन लाखों वाहन गुजरते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए यहां ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। स्लिप रोड पर साइन बोर्ड लगाए गए हैं ताकि वाहन चालकों को निकलने के लिए रास्ते की जानकारी मिले। यह भी पढ़ें- दिल्ली में एंट्री से पहले हाईवे पर जाम की वजह बन रहे MCD टोल बूथ हटेंगे ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) 2 अगस्त 2025 से एक महीने की अवधि के ...