नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिन वाहन चालकों को रात में सेंट्रल विस्टा के आसपास रूट डायवर्जन और ट्रैफिक पर रोक का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी कर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत हो रहे रोड री-कारपेटिंग के काम की वजह से लुटियंस दिल्ली के कुछ हिस्सों में रात के वक्त ट्रैफिक पर रोक और डायवर्जन की घोषणा की है। ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, पहले फेज की पाबंदियां 22 नवंबर से 23 नवंबर तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच मोती लाल नेहरू मार्ग पर लगाई जाएंगी। इस दौरान सुनहरी बाग मस्जिद गोल चक्कर और साउथ फाउंटेन सर्कल के बीच दोनों तरफ ट्रैफिक बंद रहेगा। इस दौरान गाड़ियों को सुनहरी बाग मस्जिद गोल चक्कर और साउथ फाउंटेन गोल चक्कर से निकाला जाएगा। एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रभावित हिस्से...