नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Delhi Schools Closed Updates: दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते मंगलवार को ग्रैप 3 (GRAP 3) लागू कर दिया गया। दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में जाने के बाद केंद्र सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया। ग्रैप 3 नियमानुसार अब कक्षा 5 तक के प्राइमरी स्कूलों को बंद किया जा सकता है। हालांकि फिलहाल दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों के बंद करने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह कभी भी जारी हो सकता है।ग्रैप 3 में क्या क्या रोक लगेगी - क्लास 5 तक के स्कूल बंद कर ऑनलाइन मोड में पढ़ाई की इजाजत - ध्वस्तीकरण, गैर जरूरी निर्माण कार्य और पुराने डीजल वाहनों पर रोक - सीमेंट, बालू जैसे सामानों की ट्रकों से आवाजाही पर रोक लग जाएगी - बाहरी और दिल्ली के अंदर की डीजल बसों पर भ...