नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- प्रदूषण की स्थिति में सुधार के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 के तहत लगाई गई पाबंदियां हटा दीं। इसके बाद दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने कक्षा छह से 9वीं और 11वीं की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित करने की अनिवार्यता खत्म कर दी हैं। वहीं 5वीं तक की कक्षाओं के लिए हाइब्रिड मोड (फिजिकल व ऑनलाइन दोनों)जारी करेगा। दिल्ली सरकार का यह आदेश सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, एमसीडी, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड, एनडीएमसी और गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों पर लागू होगा। राजधानी में हवा की रफ्तार बढ़ने और धूप खिलने की वजह से वायु प्रदूषण की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। मंगलवार को एक्यूआई 412 अंक पर रहा था। बुधवार को 10 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रफ्तार से हवाएं चलीं। इस कारण प्रदूषण घटा...