नई दिल्ली, जनवरी 11 -- Delhi School Holidays: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कंपाने वाली ठंड और घने कोहरे के कहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा निदेशालय (DoE) ने घोषणा की है कि दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 15 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे। यह आदेश मुख्य रूप से नर्सरी से कक्षा 8 तक के छोटे बच्चों के लिए लागू किया गया है, ताकि उन्हें भीषण शीत लहर के प्रकोप से बचाया जा सके।बढ़ती ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है, जिससे स्कूली वाहनों और बच्चों के लिए यात्रा करना असुरक्षित हो गया था। मौसम विभाग (IMD) ने भी आने वाले दिनों के लिए 'कोल्ड वेव' अलर्ट जारी किया है। इसी स्थ...