नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- Delhi School Admission 2026-27: हर साल एडमिशन सीजन में दिल्ली के अभिभावक उलझन और तनाव से गुजरते हैं, लेकिन इस बार शिक्षा निदेशालय (DoE) ने शुरुआत से ही प्रवेश प्रक्रिया साफ और पारदर्शी रखने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सत्र 2026-27 के लिए एडमिशन का पूरा कैलेंडर, नियम, पॉइंट सिस्टम, आयु सीमा और फीस सब कुछ एक ही सर्कुलर में जारी कर दिया गया है।Delhi School Admission 2026-27: पते के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी पते के प्रमाण के लिए माता-पिता किसी एक दस्तावेज को जमा कर सकते हैं, इनमें राशन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, डोमिसाइल, वोटर आईडी, बिजली या पानी का बिल, पासपोर्ट या आधार कार्ड सभी मान्य होंगे। इससे स्कूलों द्वारा अतिरिक्त डॉक्यूमेंट्स मांगने या अनावश्यक दबाव डालने की गुंजाइश नहीं रहेगी।Delhi School Admission 2026-27: प्रॉस्पेक्...