नई दिल्ली। अमित झा, अक्टूबर 28 -- राजधानी दिल्ली में बुजुर्ग पेंशन सहित अन्य सरकारी सहायता (महिला एवं दिव्यांग सहायता राशि) योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों का दिल्ली सरकार औचक सत्यापन करवाएगी। पेंशन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। सत्यापन के लिए दिल्ली सरकार ने एक कंपनी का चयन किया है। तीन बार घर पर नहीं मिलने के बाद उनको योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। योजना के मुताबिक, कर्मचारी पेंशन धारकों के घर जाकर उनके द्वारा दिए गए दस्तावेजों की कॉपी लेंगे। इसके साथ ही टैब से उनकी तस्वीर मौके पर खींची जाएगी, जिससे यह साफ होगा कि पेंशन धारक जीवित हैं। अगर कोई पेंशनधारक घर पर नहीं मिला तो उसे दो और मौके दिए जाएंगे, लेकिन तीन बार नहीं मिलने पर पेंशन बंद कर दी जाएगी। दिल्ली सरकार द्वारा मुख्य रूप से तीन तरह की सहायता ...