नई दिल्ली, अगस्त 15 -- देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हुई झमाझम बारिश ने मौसम को कूल-कूल कर दिया है। दिल्ली और नोएडा से लेकर फरीदाबाद तक बारिश हो रही है। हालांकि बारिश के चलते कुछ इलाकों में सड़कों पर जलभराव भी शुरू हो गया है। लेकिन छुट्टी का दिन होने से सड़कों पर आज जाम जैसे हालात नहीं हैं। मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिन में बूंदाबांदी के साथ ही आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।फरीदाबाद में बारिश के बीच मनाया गया स्वतंत्रता दिवस स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित हेलीपैड ग्राउंड पर तेज बारिश के बीच जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान राज्य खेल मंत्री...