नई दिल्ली। एएनआई, मई 16 -- दिल्ली के मुंडका इलाके में स्थित एक केमिकल गोदाम में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटों से पूरा इलाके में हड़कंप मच गया। केमिकल गोदाम में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। दमकल की टीमें आग बुझाने में जुटी हैं। आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है।अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के पीतमपुरा में श्री गुरु गोबिंद सिंह (जीजीएस) कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में भीषण आग लग गई थी। दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, आग बुझाने के लिए 11 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची थीं। कॉलेज की लाइब्रेरी में लगी आग पर सुबह करीब 9:40 बजे काबू पा लिया गया।किसी के घाय...