नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- Delhi Weather Forecast : राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर दो दिन का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार सुबह हल्की धुंध देखने को मिली। दिन चढ़ने के साथ ही धुंध साफ हो गई और धूप निकल आई। सफदरजंग में अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। आर्द्रता का स्तर 47 से 100 फीसदी तक रहा। यह भी पढ़ें- यूं ही जहरीली नहीं दिल्ली की फिजा! हवा में ऐसे 19 तरह के विषैले तत्व मौजूद मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में सुबह के समय राजधानी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल...