नई दिल्ली। एएनआई, अप्रैल 27 -- दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ते ही आग की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। दिल्ली में ही आज दो जगहों से आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। आग की पहली घटना रोहिणी की है तो दूसरी आईटीओ के पास की है। रोहिणी की घटना में दो लोगों के मरने की खबर है। पुलिस का सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में रोहिणी सेक्टर 17 स्थित श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास बसी झुग्गियों रविवार को भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैली कि इससे पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया। आग के चलते इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से दो शव बरामद किए गए हैं। पुलिस का सर्च और रेस्क्यू...