नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi Dehradun Expressway) पर कार से सफर करने के लिए लोगों को अच्छा-खासा शुल्क चुकाना पड़ सकता है। इसके तहत दिल्ली से देहरादून कार में जाने पर करीब 670 रुपये टोल टैक्स देना होगा। एक्सप्रेसवे के देहरादून तक खुलने में अभी समय है, मगर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल टैक्स का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। एक्सप्रेसवे से बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) तक जाने पर टोल शुल्क नहीं देना होगा। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक, प्रस्तावित टोल दरें हाईवे पूरा खुलने पर लागू की जाएंगी। एक हिस्सा ट्रायल के लिए खुला : यह एक्सप्रेसवे अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर लोनी, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जा रहा है। अभी अक्षरधाम से बागपत स्थित म...