नई दिल्ली, अगस्त 9 -- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में रक्षाबंधन के दिन ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतकों में एक महिला और उसकी दो बेटियां शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- हुमा कुरैशी के भाई के मर्डर की CCTV फुटेज आई सामने, देखें हत्या का VIDEO दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, करावल नगर इलाके में प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी। हत्या के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस की क्राइम और फोरेंसिक की टीमों घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत जुटा रही हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रदीप ने अपनी पत्नी जयश्री और पांच और सात साल की दो बेटियों की हत्या कर दी। पुलिस की शुरुआती जांच में पता ...