नई दिल्ली, फरवरी 7 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के रिजल्ट 8 फरवरी को सामने आ जाएंगे। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती 11 जिलों में बनाए गए 19 मतगणना केंद्रों पर होगी। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी। चुनाव आयोग (ECI) ने मतगणना के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। ECI के अनुसार, नई दिल्ली और उत्तर-पश्चिम जिलों में तीन-तीन स्थलों पर मतों की गिनती होगी, जबकि चार जिलों में दो-दो स्थानों पर और पांच जिलों में एक-एक मतगणना स्थल तय किया गया है। दिल्ली में इस बार 19 मतगणना केंद्र बनाने से रिजल्ट भी जल्दी आएंगे। मतगणना कर्मियों की ड्यूटी भी तय कर दी गई है। दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को वोट डाले गए थे। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) जहां चौथी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश में जुटी है। वहीं, भाजपा ढाई दशक...