नई दिल्ली। पीटीआई, मार्च 24 -- दिल्ली का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। इसके लिए पहली बार दिल्ली विधानसभा में 'खीर सेरेमनी' का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद अपने हाथ से खीर बनाकर सबसे पहले भगवान राम को भोग भी लगाया। इस 'खीर सेरेमनी' के दौरान तमाम मंत्री, विधायक और विधानसभा के अधिकारी भी मौजूद रहे। दिल्ली विधानसभा का पांच दिवसीय बजट सत्र सोमवार को 'खीर सेरेमनी' के साथ शुरू हो गया। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि 'मिठास प्रगति का प्रतीक है'। मुख्यमंत्री पद के साथ वित्त विभाग भी संभाल रहीं रेखा गुप्ता 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार का पहला बजट पेश करेंगी। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने वहां उपस्थित लोगों से कहा, "यह लगभग वैसा ही है जैसे भगवान राम 14 साल बाद लौटे हों और यह सरकार 27 साल बाद लौटी हो। भगवान राम को भो...