नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके से तार जुड़ने के बाद फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय न सिर्फ जांच एजेंसियों बल्कि नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) की भी कड़ी निगरानी में है। नेशनल मेडिकल कमिशन ही देश में मेडिकल एजुकेशन की देखरेख करती है। अल फलाह विश्वविद्यालय ही अल-फलाह स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च को संचालित करता है। इसी यूनिवर्सिटी के कैंपस में यह मेडिकल कॉलेज है। मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने वाले तीन डॉक्टरों उमर मोहम्मद, मुजम्मिल शकील और शाहीन शाहिद के तार लाल किला ब्लास्ट से जुड़े बताए जा रहे हैं। आतंकी मॉड्यूल से लिंक जुड़ने के बाद एनएमसी अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में चल रही गतिविधियों पर नजर रख रहा है। एनएमसी ने कहा है कि जांच एजेंसियों की जांच के नतीजों के आधार पर वह कार्रवाई करेगा। एनएमसी के एक वरिष्ठ अधिकार...