समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- Delhi Blast: देश की राजधानी दिल्ली में हुए धमाके ने सबको हिला कर रख दिया है। सोमवार शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में शक्तिशाली विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में तीन और लोगों की मौत के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली धमाके में बिहार के समस्तीपुर जिले के भी एक युवक की मौत हो गई है। मृतक का नाम पंकज सहनी बताया जा रहा है। 22 साल के पंकज सहनी दिल्ली में कैब चलाते थे। पंकज सहनी अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने के लिए स्टेशन जा रहे थे तब ही लाल किला के पास कार में ब्लास्ट हुआ था। बताया जा रहा है कि पंकज से उसके दादा ने आखिरी बार शाम लगभग 4.30 बजे बातचीत की थी। यह भी पढ़ें- भैंस पर बैठ आया वोटर, बिहार चुनाव के द...