प्रमुख संवाददाता, नवम्बर 12 -- Delhi Car Blast: फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद की पहेली की गुत्थियां एक-एक कर सुलझ रही हैं। डॉ.शाहीन का यूपी के कानपुर से भी कनेक्शन रहा है। वह जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग में सात साल तक प्रोफेसर रही। उसका निजी जीवन भी विवादों में रहा। डॉ.शाहीन का निकाह 1987 बैच के एक डॉक्टर से हुआ था। पता चल रहा है कि उसके बच्चे भी हैं। शौहर से उसका तलाक हो गया था। 12 साल पहले वह कानपुर से अचानक गायब हो गई और कभी नहीं लौटी। इसलिए शासन ने उसे बर्खास्त कर दिया था। वहीं डॉ. शाहीन का नाम ब्लास्ट में आने के बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। कोई इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। प्रबंधन से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारियों ने तो फोन तक बंद कर दिए। आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद गिरफ्तार की गई डॉ. शा...