नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- दिवाली से पहले ही दिल्ली की फिजा एक बार फिर जहरीली हो गई है। राजधानी के कई इलाकों में रविवार सुबह के समय कहीं हल्की तो कहीं धुंध छाई रही। इस दौरान आनंद विहार इलाके में सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 418 पर पहुंच गया, जिसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा गया है। वहीं, आईटीओ पर एक्यूआई 284 और इंडिया गेट पर एक्यूआई 269 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को आनंद विहार में सबसे अधिक एक्यूआई 389 दर्ज किया गया। इसके बाद वजीरपुर (351), बवाना (309), जहांगीरपुरी (310), ओखला (303), विवेक विहार (306), द्वारका (310) और सिरी फोर्ट में यह 307 दर्ज किया गया। राजधानी में हवा की गति धीमी होने से प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली में शनिवार शाम वायु गुणवत्ता सूचकांक 268 अं...