नई दिल्ली। पीटीआई, अगस्त 7 -- दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में 50 वर्षीय एक महिला की उसके अलग रह रहे पति ने हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी पति साधु के वेश में घर में आया था। मृतक महिला किरण झा एक केयरटेकर के रूप में काम करती थी। घरेलू हिंसा के कारण किरण पिछले 10 सालों से अपने पति से अलग रह रही थी। पुलिस ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी प्रमोद झा उर्फ पप्पू (60) ने बुधवार तड़के अपनी पत्नी किरण झा पर उनके घर के अंदर हमला किया। पुलिस ने इसे प्री प्लान्ड अटैक बताया है। डीसीपी (साउथ) अंकित चौहान ने बताया कि किरण को उसकी बहू ने सुबह करीब 4 बजे खून से लथपथ पाया। डीसीपी ने कहा कि आरोपी अपनी पत्नी से लगभग एक दशक से अलग रह रहा था और 1 अगस्त को ही बिहार के मुंगेर जिले में स्थित अपने पैतृक गांव से दिल्ली आया था। बत...