नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 3 -- राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रचकर उसे मौत के घाट उतरवा दिया। आरोपी महिला ने पति की हत्या के लिए अपनी बहन के देवर को सुपारी दी थी। हत्या के बाद पति का मोबाइल फोन प्रेमी को सौंप दिया गया, लेकिन महीनों बाद जब वह फोन ऑन हुआ तो पूरा राज खुल गया। आरोपी महिला सोनिया ने 20 जुलाई 2023 को अलीपुर थाने में अपने पति प्रीतम प्रकाश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि उसका पति 5 जून की रात से लापता है। पुलिस ने शुरुआती जांच में प्रीतम के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया, लेकिन वह बंद था, जिससे लोकेशन का पता नहीं चल सका। कुछ महीने बाद जब फोन अचानक ऑन हुआ तो उसकी लोकेशन हरियाणा के सोनीपत के जाजी गांव मे...