नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- Vijay Hazare Trophy Live Score- विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का दूसरा राउंड आज यानी शुक्रवार, 26 दिसंबर को खेला जा रहा है। विराट कोहली की दिल्ली और रोहित शर्मा की मुंबई की टीम को पहले बैटिंग करने के लिए कहा गया है। दोनों ही स्टार बल्लेबाजों ने राउंड-1 में चेज किया था, अब उन्हें पहले बैटिंग करने का मौका मिला है। रोहित शर्मा दूसरे राउंड में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और पहली गेंद पर गोल्ड डक पर आउट हो गए। वहीं विराट कोहली ने 29 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक ठोक दिया है। बता दें, टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहीं सभी 38 टीमों के मुकाबले हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में आज कुल 19 मैच खेलने जाने हैं। पहले राउंड में बल्लेबाजों ने खूब धूमधड़ाका मचाया था, उम्मीद है कि दूसरे राउंड में भी रिकॉर्ड्स की बौछार रहेंगी। फैंस की नजरें एक बार फिर रोहित...