नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Dehri Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार की डेहरी विधानसभा सीट इस बार चर्चा में है, जहां मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है। राजद के गुड्डू चंद्रवंशी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सोनू सिंह और जन सुराज पार्टी के प्रदीप लल्लन सिंह के बीच त्रिकोणीय टक्कर देखी जा रही है। कुल दस उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन असली जंग इन्हीं तीन नामों के इर्द गिर्द सिमटी हुई है कि आखिर इस सीट पर किसकी जीत होती है और कौन करारी हार का स्वाद चखता है। डेहरी विधानसभा सीट पर मतगणना का क्या अपडेट है, पल पल की जानकारी के लिए बने रहें लाइव हिन्दुस्तान के साथ...01:51 PM- Dehri Assembly Seat Result LIVE 2025: डेहरी में 7वें राउंड की गिनती पूरी; एलजेपी राजीव रंजन सिंह की बड़ी बढ़त, आरजेडी के गुड्डू चंद्रवंशी पीछे डेहरी विधानसभा सीट पर सातवें रा...