नई दिल्ली, फरवरी 1 -- OpenAI ने अपना नया AI मॉडल रिलीज किया है। इस लाइटवेट फ्री-टू-यूज AI मॉडल का नाम O3- Mini है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के नए एआई मॉडल की खास बात है कि यह इंसानों जैसी रीजनिंग कर सकता है। नया O3 मिनी पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुए पावरफुल O3 का सक्सेसर है। कंपनी के ये दोनों एआई मॉडल कोडिंग, मैथ और साइंस से जुड़े कठिन सवालों का जवाब दे सकते हैं। नए मॉडल को चैटजीपीटी एआई चैटबॉट से ऐक्सेस किया जा सकता है। यह यूजर्स के लिए फ्री है। चैटजीपीटी प्लस, प्रो और टीम सर्विस के लिए भी फ्रीइसे चैटजीपीटी प्लस के साथ प्रो और टीम सर्विस के लिए पे करने वाले यूजर भी फ्री में यूज कर सकते हैं। ओपनएआई का यह नया मॉडल ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस यानी एपीआई से भी ऐक्सेस किया जा सकता है। कंपनी इसे एक हफ्ते के अंदर इंटरप्राइज के ल...