नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- पिछले कई वर्षों से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को इंसानों का सहयोगी माना जा रहा था पर अब एक चौंकाने वाला पूर्वानुमान सामने आया है। चीन की AI कंपनी DeepSeek के वरिष्ठ शोधकर्ता Chen Deli ने कहा है कि आने वाले 5-10 वर्षों में AI इतनी विकसित हो सकती है कि यह मानव द्वारा किये जाने वाले आधे से ज्यादा कामों को खुद कर सकती है। उन्होंने इस तकनीक को "honeymoon phase" में बताया, जल्द ही वह कई कार्यों में मानव को पीछे छोड़ सकती है। यदि यह सच हुआ तो लाखों की नौकरी खतरें में आ सकती है और ऐसे में कंपनियों, सरकारों व आम जनता के लिए तैयार रहना आवश्यक हो जाएगा। DeepSeek ने क्या कहा? DeepSeek के शोधकर्ता Chen Deli ने कहा है कि AI के विकास के अगले चरण में "मानव द्वारा किए जाने वाले अधिकांश कार्य" मशीनें कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि अ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.