नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- December Born People: न्यूमेरेलॉजी यानी अंकशास्त्र के आधार पर लोगों के बारे में बारीकी से जाना जा सकता है। अगर आप किसी व्यक्ति का मूलांक जानते हैं तो उसकी पर्सनैलिटी को बिना कुंडली देखे ही समझ जाएंगे। वहीं जिस महीने में जन्म हुआ है, उसके आधार पर भी लोगों के स्वभाव और उनकी कमियों को जाना जा सकता है। इसी के साथ महीने के आधार पर किसी की पसंद और नापसंद को भी जान सकते हैं। आज बात करेंगे दिसंबर के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के बारे में। नीचे विस्तार से जानें कि दिसंबर के महीने में जन्म लेने वाले लोग कैसे होते हैं?गुरु और मंगल का प्रभाव दिसंबर के महीने में जन्म लेने वाले लोगों में गुरु और मंगल ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है। ऐसे में दिसंबर में जन्मे लोगों की पर्सनैलिटी कुछ ऐसी होती है कि लोग इनकी ओर खिंचे चले आते है...