नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म दे दे प्यार 2 ऑडियंस को पसंद आई थी। धीमी शुरुआत के बाद फिल्म ने वीकेंड पर अच्छी कमाई की थी। लेकिन वीकडेज में आते-आते फिल्म की रफ़्तार वापस से धीमी हो गई है। फिल्म ने पहले वीकेंड में तो अच्छा परफॉर्म किया, अब वीकडेज में कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है। फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होने के बाद अब तक इतने करोड़ जोड़ पाई है। मंगलवार का कलेक्शन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, दे दे प्यार दे 2 ने ओपनिंग डे पर 8।75 करोड़ की कमाई के साथ शुरुआत की थी। इसके बाद वीकेंड पर फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिला, शनिवार को 12.25 करोड़ और रविवार को 13.75 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, सोमवार को फिल्म की कमाई धड़ाम से गिरी और इसने सिर्फ 4।25 करोड़ जुटाए, जो कि बड...