नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म दे दे प्यार दे 2 ऑडियंस को पसंद आ रही है। हालांकि, पहले हफ्ते में कमाई करने के बाद दूसरे हफ्ते में कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर अच्छी कमाई की थी, लेकिन जैसे-जैसे वीकडेज आए, कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। 14 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दूसरे हफ्ते तक अपनी पकड़ तो बनाई रखी, लेकिन तेज ग्रोथ देखने को नहीं मिली।बुधवार की कमाई फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, दे दे प्यार दे 2 ने ओपनिंग डे पर लगभग 8.75 करोड़ की कमाई के साथ ठीक-ठाक शुरुआत की थी। वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला. शनिवार को करीब 12.25 करोड़, रविवार को लगभग 13.75 करोड़, जिससे पहले तीन दिनों का कुल कलेक्शन करीब 25 करोड़ के आसपास पहुंच गया था। पहले...