नई दिल्ली, जून 27 -- दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (DDU) से जुड़ी दो अहम खबरें सामने आई हैं। एक तरफ 26 जून को होने वाली परीक्षा को टाल दिया गया है, वहीं दूसरी ओर एमए और बीटेक समेत कई कोर्सेज के सेमेस्टर रिजल्ट्स भी जारी कर दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बयान जारी कर बताया है कि 26 जून को होने वाली परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जा रही हैं। अब ये परीक्षाएं 6 जुलाई (रविवार) को उसी समय और उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। बाकी सभी परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार चलती रहेंगी।जारी हुए नतीजे इसी के साथ, DDU ने एमए हिंदी चौथे सेमेस्टर, एमए फिलॉसफी (दूसरा सेमेस्टर), एमए फिजिकल एजुकेशन (दूसरा सेमेस्टर), एमए साइकोलॉजी (दूसरा व चौथा सेमेस्टर), एमए संस्कृत (चौथा सेमेस्टर), एमए/एमएससी डिफेंस स्टडीज एंड ...