नई दिल्ली, जून 29 -- DDU Admission 2025: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति ने शनिवार को निर्णय लिया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में ऐसे किसी पाठ्यक्रम का संचालन नहीं किया जाएगा, जिसमें 10 से कम अभ्यर्थी प्रवेश लेंगे। इन पाठ्यक्रमों में होटल मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन ज्योतिष वास्तु शामिल हैं। विवि ने यह फैसला कुलाधिपति के जारी उस निर्देश के अनुसार लिया है, जिसमें यह कहा गया है कि 10 से कम अभ्यर्थियों वाले पाठ्यक्रमों का संचालन न किया जाए। हालांकि, विवि के अलग-अलग सेल्फ फाइनेंस कोर्स में ज्यादा आवेदन तो किसी कोर्स में 50 फीसदी से भी कम आवेदन आए हैं। इस पर इस पर कुलपति ने प्रति कुलपति के निर्देशन में कमेटी बनाकर सभी सेल्फ फाइनेंस कोर्स की रिपोर्ट मांगी है। सोमवार को इस पर विवि फैसला भी लेगा कि कौन-कौन से सेल्फ फाइनेंस कोर...