नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- DDU Website Hacked: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in हैक हो गई है। डीडीयू की वेबसाइट पर तुर्की की एक कंपनी की डिटेल दिख रही है। इसकी वजह से डीडीयू का काम रुक गया है। डीडीयू इन दिक्कतों को देखते हुए सर्वर शिफ्ट करने की तैयारी में है। डीडीयू की वेबसाइट में यह परेशानी 27 नवंबर की शाम से आ रही है। बताया जा रहा है कि यह परेशानी पिछले महीने भी आई थी। उस वक्त सर्विस प्रोवाइडर ने किसी तरह तीन से चार दिनों के बाद वेबसाइट को सही किया था, लेकिन एक माह के अंदर दूसरी बार यह मामला सामने आया है। डीडीयू प्रशासन इसे लेकर सर्विस प्रोवाइडर से बात भी की, लेकिन समस्या का हल नहीं हो सका। इसकी वजह से सर्च रिजल्ट भी प्रभावित हो रहा है। इसे देखते हुए अब डीडीयू प्रशासन सर्विस प्रोवाइडर बदलने की तैयारी कर रहा...