नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद करीब है। फिल्म की शुरुआत ठीक-ठाक रही थी, लेकिन फिर माउथ पब्लिसिटी के चलते फिल्म की कमाई का ग्राफ धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार ऊपर जाता गया है। भारत के अलावा अन्य देशों में भी यह अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के अलावा आर माधवन और जावेद जाफरी ने भी अहम किरदार निभाए हैं।भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई बॉक्स ऑफिस के गणित की बात करें तो बॉलीवुड हंगामा ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं। रिलीज के दिन 8 करोड़ 75 लाख रुपये कमाने वाली इस फिल्म ने पहले ही वीकेंड में 33 करोड़ 70 लाख रुपये का बिजनेस किया था और पहला हफ्ता खत्म होने तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह आंकड़ा 47 करोड़ 75 लाख...