नई दिल्ली, अगस्त 6 -- बॉलीवुड के सीनियर एक्टर अनुपम खेर ने भारतीय सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं। वह शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का भी हिस्सा रहे थे। अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कैसे इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया था कि बाद में उन्हें लगा कि उनकी इस हरकत की वजह से उनके रिश्तेदार उन्हें बहुत कोसेंगे, लेकिन बाद में उन्होंने जो सोचा था उसका ठीक उलटा हो गया। अनुपम खेर ने बताया कि उनकी इस शरारत की वजह से उनके रिश्तेदारों ने उन्हें बाद में चिट्ठियां लिखकर धन्यवाद कहा था।अनुपम की फिल्म DDLJ का यादगार किस्सा अनुपम खेर ने एक न्यूज शो में बातचीत के दौरान कहा, "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में एक सीन है जिसमें मैं शाहरुख खान से कहता हूं कि बेटा हम तो इंडिया में फेल हुए थे, तूने...