नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की साल 1995 में आई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ब्लॉकबस्टर हिट थी। फिल्म की कहानी से लेकर इसके गानों तक सभी कुछ दर्शकों को बहुत पसंद आया था और यह एक कल्ट मूवी साबित हुई। फिल्म की IMDb रेटिंग 8 है और आप इसे ओटीटी पर अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का एक डायलॉग ऐसा था, जो असल में स्क्रिप्ट का हिस्सा नहीं था।स्क्रिप्ट में ऐसे लिखा गया था यह सीन शाहरुख खान ने इस डायलॉग को इंप्रोवाइज किया था और इसी वजह से यह डायलॉग लोगों को इतना पसंद आता। शाहरुख खान ने खुद एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था। शाहरुख खान ने कहा, "उसमें एक डायलॉग है जब वो कहती है कि मेरी शादी होने वाली है, तुम आओगे? और लाइन यह थी कि मुझे कुछ ऐस...