नई दिल्ली, जून 5 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार आईपीएल खिताब जीता। नई आईपीएल चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को ट्रॉफी के साथ ईनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिले जबकि उपविजेता पंजाब किंग्स की झोली में 12 करोड़ 50 लाख रुपये आए। वहीं दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ को अरुण जेटली स्टेडियम के लिए सर्वश्रेष्ठ पिच और मैदान का पुरस्कार मिला। दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ को ईनाम के तौर पर 50 लाख रुपये दिये गए। इस स्टेडियम में इस सत्र में सात मैच हुए। डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा ,'' यह पुरस्कार हमारे क्यूरेटरों, स्टाफ और प्रबंधन के अथक परिश्रम की वजह से मिला है । हम आगे भी क्रिकेट के बुनियादी ढांचे का उच्चतम स्तर बनाए रखने के लिए काम करते रहेंगे।'' यह भी पढ़ें- RCB का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिवार को म...