नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- दिल्ली में अपना घर लेने का सपना देख रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए लिए खुशखबरी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) रिटायर्ड और कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के लिए इसी महीने नवंबर में आवासीय योजना लॉन्च करेगा। इसमें पहले चरण में 1167 फ्लैटों को डीडीए के आवासीय विभाग ने शामिल किया है। इन फ्लैटों को 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर खरीदा जा सकेगा। केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पीएसयू, स्थानीय निकायों और स्वायत्त संस्थानों में कार्यरत व रिटायर्ड कर्मचारियों को यह आवास योजना समर्पित होगी। इसमें दिल्ली समेत देशभर के सरकारी विभागों में कार्यरत और रिटायर्ड हो चुके कर्मचारियों को फ्लैट खरीदने का अवसर मिलेगा। इस योजना के तहत इन सभी कर्मचारियों को 25 फीसदी की छूट मिलेगी। डीडीए अधिकारियों ने बताया कि बीते बुधवार को डीडीए बैठक में सरकारी...