नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट्स में सोमवार को बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए गए। यह कार्रवाई अपार्टमेंट को खाली करने की मियाद पूरी होने के एक दिन बाद की गई है। सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट में सुबह से ही दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), दिल्ली पुलिस बल व अन्य विभागों की टीमों का तांता लगा रहा। जर्जर हो चुके इस अपार्टमेंट को 12 अक्टूबर तक खाली करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद अपार्टमेंट के फ्लैटों को खाली करने का सिलासिला लगातार जारी है। सोमवार को डीडीए के कई वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियर व बिजली विभाग और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के साथ दिल्ली पुलिस के कई अधिकारी और सिपाही अपार्टमेंट में पहुंचे। यहां पर सोमवार को अपार्टमेंट का बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए गए। डीडीए अफसरों ने लोगों को सुप्रीम ...