दिल्ली, नवम्बर 7 -- दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने जन साधारण आवास योजना-2025 (Jan Sadharan Awaas Yojana Phase-II) की घोषणा कर दी है। प्राधिकरण ने यह फैसला योजना के पहले चरण को मिली लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद लिया है। 23 अक्टूबर 2025 को जारी सर्कुलर के मुताबिक, इस नए फेज में 1,537 फ्लैट्स जोड़े गए हैं। खास बात यह है कि इस बार योजना में LIG (लो-इनकम ग्रुप) कैटेगरी को भी शामिल किया गया है।कब और कैसे करें बुकिंग योजना के तहत फ्लैट बुकिंग की प्रक्रिया शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। सभी बुकिंग्स केवल डीडीए के आवास पोर्टल https://eservices.dda.org.in के ज़रिए ही की जा सकेंगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस भी रखी गई है। नए आवेदकों के लिए 2,500 की रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई है। पहले से रजिस्टर्ड लोग दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं क...