नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के जनसाधारण योजना की तहत फिर फ्लैटों की बुकिंग शुरू होने वाली है। बता दें कि डीडीए ने ईडब्ल्यूएस और जनता फ्लैट की बिक्री के लिए डीडीए जन साधारण आवास योजना 2025 शुरू की है। इस योजना के तहत 1172 फ्लैटों की बुकिंग प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। यह ईडब्ल्यूएस और जनता फ्लैट हैं।किस आधार पर बुकिंग? डीडीए की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, इन फ्लैटों की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी।क्या लास्ट डेट? - बुकिंग शुरू: 22 सितंबर- योजना बंद होने की तारीख: 21 दिसंबरयहां मिल सकती है जानकारी डीडीए वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर जाकर सूचना प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त डीडीए कॉल सेंटर नंबर 1800110332 पर भी कॉल कर सकते हैं।आम लोगों के लिए सस्ता घर आम लोगों के लिए किफायती आवास सुनिश्...