नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) ने 2025 की प्रीमियम हाउसिंग स्कीम शुरू कर दी है। इसका नाम है DDA टॉवरिंग हाइट्स। यह प्रोजेक्ट ईस्ट दिल्ली के कड़कड़डूमा में स्थित हब पर बन रहा है। यहां मेट्रो, बस और रोजमर्रा की चीजों से एकदम जुड़ी हुई है। अगर आप भी दिल्ली में घर लेने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है।दिल्ली का पहला TOD प्रोजेक्ट यह कोई साधारण हाउसिंग नहीं है। यह दिल्ली का पहला ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) प्रोजेक्ट है। घर, ऑफिस, शॉपिंग और ट्रांसपोर्ट सब एक छत के नीचे होंगे। DDA यहां 1,026 लग्जरी 2 BHK फ्लैट्स की ई-ऑक्शन करने जा रहा है। ये फ्लैट जल्द ही तैयार हो जाएंगे। मॉडर्न लाइफस्टाइल के शौकीन लोगों के लिए ये प्रोजेक्ट काफी पसंद आएगा। प्रोजेक्ट अभी निर्माणाधीन है। ...